10 अक्टूबर के दिन अहमदाबाद में रहने वाले वृद्ध द्वारा साइबर क्राइम सेल में दर्ज शिकायत के मुताबिक उन्हें वीडियो कॉल करके अपनी पहचान पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर देकर कहा गया कि, उनका बैंक अकाउंट मनी मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्तेमाल हुआ है. ठगों ने कहा, आपके अकाउंट से दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है. आपको अरेस्ट किया जाएगा.