गुजरात से तिरंगा यात्रा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें आई हैं. तस्वीर राजकोट से आई हैं, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. सैकड़ों लोग दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा का हिस्सा बने. वहीं सूरत की तापी नदी पर बने उकाई डैम से तिरंगे के रंग में पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि समूचा गुजरात आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा है. वहीं, गुजरात कांग्रेस ने भी चुनावी वादों का पिटारा खोल दिया है. कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उसने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का 3 लाख तक का क़र्ज़ माफ़ किया जाएगा. साथ ही किसानों के लिए ज़रूरी फर्टिलाइजर, बीज जैसी चीजों पर लगी जीएसटी को हटाने या कम करने का काम सरकार करेगी.