बिहार के बरस्काठा में हाल ही में एक गंभीर दुर्घटना हुई है. रेत से लदा एक डंपर अचानक पलट गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं. यह घटना राज्य में अवैध रेत खनन की चिंताओं को बढ़ाती है.