आम आदमी पार्टी में से एक ही दिन में दो बड़े नेता, विजय सुवाड़ा और महेश सवानी के इस्तीफे ने अब आम आदमी पार्टी के गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनावी मेदान में उतरने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता विजय सुवाड़ा के पार्टी से इस्तीफा और ठीक बाद बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेता पर शाम, दाम, दंड की राजनीति कर रही हैं. देखिए आजकत संवाददाता गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.