कोरोना से बचाव के बड़े हथियार के रूप में सामने आया है टीका। लेकिन टीके को लेकर देश में ऐसी मारामारी मची है कि टीका लगवाना अपने आप में बड़ा टास्क हो गया है. जहां एक ओर कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है तो वहीं वैक्सीनेशन सेंटर से आ रही तस्वीरें चिंता बढ़ा रही हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही है. कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एक बड़ा हथियार है. लेकिन ये सोशल डिस्टेंसिंग ही वैक्सीन सेंटर से गायब है. ऐसे में डर है कि कहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर ही कहीं कोरोना संक्रमित न हो जाएं लोग. देखें अहमदाबाद के वैक्सीनेशन सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट.
With people lining up outside vaccination centres in large numbers from early morning every day, these centres have become potential Covid-19 hotspots due to inadequate social distancing. Watch this ground report from Ahmedabad.