scorecardresearch
 
Advertisement

'No Repeat Theory' से भड़के Vijay Rupani सरकार के मंत्री! नाराजगी से कैसे निपटेगी BJP?

'No Repeat Theory' से भड़के Vijay Rupani सरकार के मंत्री! नाराजगी से कैसे निपटेगी BJP?

विजय रुपाणी के इस्तीफे़ के बाद और भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भी अस्थिरता शांत नहीं हुई है. पहले मुख्यमंत्री पद को ले कर कलह खबरों का हिस्सा था और अब कैबिनेट को ले कर गुजरात भाजपा मे अंतरयुद्ध जारी है. विजय रुपाणी को हटाकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल की सत्ता की कमान सौंपी गई तो बीजेपी अब 'नो रिपीट' फॉर्मूला अपनाते हुए कैबिनेट बनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के नो रिपीट फॉर्मूला से विजय रुपाणी के कार्यकाल के दौरान रहे मंत्रियों में नाराजगी देखी जा सकती है. देखें कैसे इन नेताओं की नाराजगी से निपटेगी बीजेपी.

Newly sworn-in Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel’s new Cabinet will take oath at the Raj Bhawan in Gandhinagar today (Thursday). This comes at a time when the BJP has been fighting protests by several ministers of the outgoing government who were informed that they would not be a part of the new council of ministers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement