गुजरात के आणंद में बीती रात शनिवार को जबरदस्त हिंसा की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक बीती रात बोरसद इलाके में दो समुदाय के लोगों में झड़प हो गई थी जिसमे पत्थर चले. बताया जा रहा है कि एक मंदिर के पास जमीन को लेकर विवाद के बाद ये हिंसा हुई है. घटना में चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. देखें ये वीडियो.
Violence in Anand Gujarat: There was a clash between the people of two communities in the Borsad area last night in which stones were thrown. It is being told that this violence took place after a dispute over land near a temple. Four people are said to be injured in the incident. Police used tear gas to disperse the crowd. Watch this video.