scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Flood: उफनते सैलाब पार करने की कोशिश, नदी में बहा शख्स! देखें Weather Updates

Gujarat Flood: उफनते सैलाब पार करने की कोशिश, नदी में बहा शख्स! देखें Weather Updates

इस समय गुजरात में आसमानी आफत से हाहाकार मचा है. कई जिलों में समस्या गंभीर हो गई है. राज्य के कई जिलों में डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं. हालात बिगड़ने के बाद जलाशयों के गेट खोले जा रहे हैं. कच्छ में उफनता सैलाब एक बाइक सवार के लिए घातक साबित हुआ. ये बाइक सवार सैलाब में डूबी सड़क को पार करना चाहता था. पहले इसने कुछ पल रूक कर सोचा, फिर आगे बढ़ने का फैसला किया. लेकिन लहरों के बीच में आते ही बाइक पर कंट्रोल नहीं रहा. तेज धार की चपेट में आकर बाइक समेत ये सवार सीधे नदी में धड़ाम से गिर गया. इसमें डूबे बाइक सवार का पता भी नहीं लग पाया. देखें वीडियो.

Incessant rainfall have wreacked havoc in several districts of Gujarat. Watch how a man, who was trying to cross a flooded road, swept away with water.

Advertisement
Advertisement