गुजरात में बाढ़ और बारिश की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं. कई जिलों में खतरा बेहिसाब है, नदी नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर तो जिंदगी भी खतरे में पड़ गई हैं. मोरबी जिले में एक कार बाढ़ के सैलाब का शिकार हो गई. पूरी कार पानी में डूब गई और इसे बचाने के लिए लोग मशक्कत कर रहे हैं. इस कार में तीन लोग सवार थे. जैसे ही हादसे की खबर मिली, आसपास के लोगों ने तुरंत कार सवारों को बचाने की मुहिम तेज कर दी. कुछ लोग डूबती कार तक पहुंचे फिर तीनों कार सवारों की जान बचाई. लोगों की जिंदगी बचाने के बाद कार को निकालने का काम शुरू हुआ. ग्रामीणों ने पूरी सूझबूझ से कार को खींचकर पानी से बाहर निकाला. देखें वीडियो.
Heavy rains in Gujarat led to severe waterlogging in various parts of the states. In Morbi, Gujarat, a car was stuck in flooded water. Later, with the help of the villagers, the car was pulled back. Watch the video for more information.