करीब 2 साल होने को हैं अहमदाबाद की 2.5 साल की अरीहा जर्मनी में है. माता-पिता भावेश और धारा शाह ने बच्ची की कस्टडी वापस पाने के लिए दिन-रात एक कर दी है . लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अरीहा शाह जर्मनी के एक फॉस्टर होम में हैं. फॉस्टर होम वो जगह है, जहां बच्चों की देखभाल की जाती है. वो बच्चे जिनके माता-पिता या तो इस दुनिया में नहीं हैं, या फिर बच्चे की देखभाल करने में असमर्थ हैं. अब इसी कड़ी में हमारे साथ अरिहा शाह की मां धारा शाह हमारे साथ मौजूद हैं