गुजरातियों का डंका सिर्फ़ भारतीय राजनीति में ही नहीं बज रहा है बल्कि अमेरिका की राजनीति में गुजराती अपना डंका बजा रहे हैं. पिछले दो दशकों से अमेरिका में रहे सूरत के योगी पटेल को अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी ने टिकट देकर काउंसिलमेन का प्रत्याशी बनाया है. योगी पटेल अमेरिका के कारोबारी है और वहां की कई सामाजिक, शैक्षिणिक संस्थाओं से भी जुड़े है. देखें ये वीडियो.