दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई जिससे कई इलाके पानी से लबालब हो गए. राजधानी दिल्ली को भारी बारिश से प्रभावित रही तो राजधानी से सटे गुरुग्राम में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति हो गई और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश के बाद दर्जनों इलाकों की बत्ती गुल हो गई. बारिश की वजह से सुबह से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पानी नहीं आने से कई लोगों के घरों में पीने का पानी तक नहीं है और लोगों को दिक्कत हो रही है.
गुरुग्राम के कई इलाकों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति होने कई दलों ने निशाना भी साधा. कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शहर के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दि मिलेनियम सिटी, गुड़गांव, उप्पस खट्टर रूल में गुरुग्राम!. और हम यह सोचते थे कि बीजेपी रूल में नाम बदलना सभी बीमारियों के लिए रामवाण दवा है.
गुरुग्राम समेत राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. भारी बारिश से मौसम तो खुशगवार हो गया लेकिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 4-5 दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. दिल्ली और गुरुग्राम ही नहीं गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और मेरठ समेत आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है.