scorecardresearch
 
Advertisement
हरियाणा

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पूरी तरह सील, किसानों ने किया पथराव, Photos

पुलिस ने हलदाना बॉर्डर किया सील
  • 1/5

पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. हरियाणा से दिल्ली जा रहे किसान अब दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं. किसान अब पानीपत पहुंच चुके हैं और आज की रात किसान पानीपत में ही रुकेंगे और कल फिर किसान दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे.

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर पंजाब के कुछ किसान पहुंचे (Photo PTI)
  • 2/5

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर पंजाब के कुछ किसान पहुंचे हैं. ट्रैक्टर, बस और अपनी पर्सनल गाड़ियों से किसान हलदाना बॉर्डर पहुंचे हैं. किसानों का कहना है हम बैरिकेटिंग तोड़कर दिल्ली जाएंगे. हर हाल में दिल्ली जाएंगे. नहीं रुकेंगे, नहीं झुकेंगे. मोदी सरकार को जगा कर रहेंगे. किसानों का कहना है पंजाब से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकले हैं और रात को ही दिल्ली पहुंचना है.

सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर बना तनावपूर्ण (Photo PTI)
  • 3/5

पंजाब से निकले कुछ किसानों का जत्था पानीपत नहीं रुका और हलदाना पुलिस नाके के पास पहुंच गया. किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक करीब 100 किसान हलदाना बॉर्डर पर पहुंचे हैं.

Advertisement
सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर को पूरी तरह सील (Photo PTI)
  • 4/5

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस ने पत्थर और मिट्टी डालकर बैरिकेटिंग लगा रखी है. सोनीपत एसपी और डीसी ने खुद कमान संभाल रखी है. किसानों का रास्ता रोकने के लिए मिट्टी से भरे ट्रकों को भी लगाया गया है. इन सभी वजहों से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने के लिए लोग पैदल ही निकले पड़े हैं. आम जनता हलदाना बॉर्डर से 20 किलोमीटर पैदल चलकर पानीपत पहुंच रही है.

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर रात में तनाव
  • 5/5

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर रात में तनाव का माहौल बना हुआ है. किसान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जिस वजह से पुलिस और किसान एक बार फिर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जबकि किसानों ने दूसरी तरफ से पथराव शुरू कर दिया. बता दें कि हलदाना बॉर्डर पर पंजाब से आए किसान भारी संख्या में जुट चुके हैं. हालांकि वाटर कैनन के प्रयोग के बाद किसान पीछे हट गए.

Advertisement
Advertisement