हरियाणा के अंबाला-यमुनासागर-साहरनपुर हाइवे पर कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. एक के बाद एक 15 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आज लगातार दूसरे दिन यमुनानगर में भारी धुंध पड़ी थी. इसी के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हादसे की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है. दर्जन भर वाहन क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे पर करने का प्रयास कर रही है.
एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि वे कोहरे में अपने वाहनों के डिपर, फोग लाइट आदि ऑन रखें और नियमों का पालन करें ताकि कोहरे में आप का भी बचाव हो सके और सामने वाले का भी.
अभी के लिए क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने पर जोर दिया जा रहा है. यातायात फिर सामान्य हो सके, इसलिए तेज गति से काम हो रहा है.