हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को गुरुग्राम के नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया. अचानक हुई इस छापे की कार्रवाई से निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया. ऑफिस में कई अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले. इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज ने देर से ऑफिस पहुंचने वालों को फटकार लगाई और और दो एसडीओ को निलंबित भी कर दिया.
मंत्री ने दो घंटे तक ऑफिस की दूसरी और तीसरी मंजिल पर निगम का रिकार्ड खंगाला और कई फाइलें चेक की. इस दौरान उनके तेवर सख्त नजर आए और लापरवाह अधिकारियों को डांट भी पड़ी. उन्होंने कहा कि यहां कोई आए यह जाए इसका कोई हिसाब-किताब नहीं रखा जाता है. उन्होंने कहा कि यहां पर एक जांच हुई थी जिसमें करोड़ों रुपये का घपला हुआ था. उस मामले पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है.
अनिल विज ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा उन्होंने काम में लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही काम को सही तरीके से करने के सख्त निर्देश भी दिए.
बता दें, पिछले काफी समय से गुरुग्राम नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की शिकायतें चंडीगढ़ पहुंच रही हैं. निगम की अलग-अलग शाखाओं में कई बड़े घोटाले उजागर होने के बाद भी बड़े अधिकारियों ने किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया.