हरियाणा में हिसार के समीप भगना गांव में दो बहनों समेत चार दलित लड़कियों का पांच युवकों द्वारा कथित अपहरण तथा उनमें से एक के साथ सामूहिक बलात्कार की सूचना के बाद तनाव फैल गया.
पुलिस ने बताया कि कल से ये लड़कियां लापता थी बाद में भटिंडा रेलवे स्टेशन पर मिलीं, पुलिस उन्हें हिसार ले गयी. उनमें से 18 साल की एक लड़की ने शिकायत की कि 23 मार्च को पांच युवकों ने उसका और उसकी तीन सहेलियों का अहपरण कर लिया तथा कुछ नशीली दवा खिलाकर उससे उन्होंने सामूहिक बलात्कार किया. ये लड़कियां 15-18 साल की हैं.
तीन आरोपी युवकों की पहचान हो गई हैं दो युवकों की पहचान नहीं हो पायी है. तीनों भगना गांव के ही रहने वाले हैं.