ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ी इलाके में 15 साल से क्लीनिक चला रहे 10वीं फेल फर्जी डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने महिला को गर्भपात की प्रतिबंधित दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा. लेकिन फर्जी डॉक्टर गच्चा देकर मौके से भाग निकला. हालांकि उसे पकड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. छापे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक से कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की.
बता दें, गुरुग्राम और फरीदाबाद की स्वास्थय विभाग की टीम रविवार को फर्जी ग्राहक के साथ पहुंची. फिर 500 रुपये देकर देकर ग्राहक को प्रतिबंधित दवाई लेने के लिए भेजा. जिसके बाद फर्जी डॉक्टर ने ना केवल उस महिला को प्रतिबंधित गर्भपात की दवाई दी बल्कि उसे खाने के तरीके से भी समझाएं. ग्राहक का इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई और फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया. लेकिन स्वास्थय विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.
वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में क्लीनिक पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इनमें गर्भपात की दवाइयां भी शामिल हैं. सूचना के आधार पर स्वास्थय विभाग ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि जांच में क्लनीक चलाने डॉक्टर भी फर्जी निकला.
आरोपी डॉक्टर चांदसी नाम से क्लीनिक चला रहा था. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेवला महाराजपुर में गर्भपात की गोलियां और गर्भपात के इंस्ट्रूमेंट सहित एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. आरोपी डॉक्टर 500 से 1000 रुपये लेकर गर्भपात करने की गोलियां बेचता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका क्लीनिक को सील कर दिया है.