हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव में पत्थर तोड़ने वाली फैक्ट्री की निर्माणाधीन दीवार के ढह जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय शहर नरनौल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के धोलेरा गांव में हुई, जो हरियाणा-राजस्थान सीमा के करीब है और राष्ट्रीय राजधानी चंडीगढ़ से 400 किलोमीटर दूर है. जिला प्रशासन ने मलबे में दबे श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
महेश कुमार ने कहा, 'इलाके में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार ढह गई.' मृतकों में अधिकांश राजस्थान और नजदीकी इलाके के मजदूर थे.
इनपुट: IANS