हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं विधानसभा पहुंचीं हैं. इस विधानसभा चुनाव में कुल 116 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी थीं. सबसे अधिक बीजेपी की महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनके सिर सज सकता है हरियाणा का ताज
90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस की तीन महिला उम्मीदवार चुनाव जीती हैं जबकि इनेलो और हजकां की एक-एक महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
अपनी सीटें बरकरार रखने वाली उम्मीदवारों में कांग्रेस की मंत्री गीता भुक्कल और किरण चौधरी, रेणुका विश्नोई (हजकां) शकुंतला खटक (कांग्रेस) और कविता जैन (बीजेपी) शामिल हैं. इसके अलावा चुनाव जीतने वाली अन्य महिला उम्मीदवारों में संतोष यादव, सीमा त्रिखा, लतिका शर्मा, रोहिता रेवरी, विमला चौधरी, प्रेम लता और संतोष चौहान सरवान (सभी बीजेपी) और नैना सिंह चौटाला (इनेलो) शामिल हैं. हरियाणाः कौन, कहां से, कितने से जीता