scorecardresearch
 

हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं विधानसभा में

हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं विधानसभा पहुंचीं हैं. इस विधानसभा चुनाव में कुल 116 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी थीं. सबसे अधिक बीजेपी की महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X

हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं विधानसभा पहुंचीं हैं. इस विधानसभा चुनाव में कुल 116 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी थीं. सबसे अधिक बीजेपी की महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनके सिर सज सकता है हरियाणा का ताज

Advertisement

90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस की तीन महिला उम्मीदवार चुनाव जीती हैं जबकि इनेलो और हजकां की एक-एक महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

अपनी सीटें बरकरार रखने वाली उम्मीदवारों में कांग्रेस की मंत्री गीता भुक्कल और किरण चौधरी, रेणुका विश्नोई (हजकां) शकुंतला खटक (कांग्रेस) और कविता जैन (बीजेपी) शामिल हैं. इसके अलावा चुनाव जीतने वाली अन्य महिला उम्मीदवारों में संतोष यादव, सीमा त्रिखा, लतिका शर्मा, रोहिता रेवरी, विमला चौधरी, प्रेम लता और संतोष चौहान सरवान (सभी बीजेपी) और नैना सिंह चौटाला (इनेलो) शामिल हैं. हरियाणाः कौन, कहां से, कितने से जीता

Advertisement
Advertisement