राजस्थान के झूंझनू, सीकर और चुरू के कई लोग इराक में फंसे हुए हैं. इराक में हिंसा बढ़ने के साथ ही शेखावाटी इलाके के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 19 लोग इराक में फंसे हुए हैं, जबकि हरियाणा के कई परिवारों ने अब तक राज्य सरकार को इराक में 156 लोगों के फंसे होने के बारे में जानकारी दी है.
झूंझनू की सांसद संतोष अहलावत ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान इराक में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात कर शेखावटी में स्थाई सहायता केन्द्र शुरू कराने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि वह सिंह से इस बारे में पूर्व में भी बात कर चुकी हैं.
इराक में कार्यरत मोहनलाल ने अपने छोटे भाई मंजेश को फोन करके बताया कि हिंसा फैलने के कारण सभी लोग वहां परेशान हैं. इराक में अरबील क्षेत्र में एक कंपनी में काम कर रहे मोहनलाल, विनोद कुमार और दिलीप कुमार वहां फंसे हुए हैं. उन लोगों ने बताया कि उन्हें खाना भी नसीब नहीं रहा है. आसपास के क्षेत्र में गोलियां चल रही हैं. कंपनी में कुल 58 भारतीय हैं, जिनमें 19 राजस्थान से हैं.
हरियाणा सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन
दूसरी ओर, हरियाणा में कई परिवारों ने अब तक राज्य सरकार को इराक में 156 लोगों के फंसे होने के बारे में जानकारी दी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आश्वस्त किया है कि खाड़ी देश में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इराक में फंसे 46 लोग यमुनानगर जिले से, 40 कुरक्षेत्र, 24 करनाल, 32 अंबाला, 6 कैथल और 2 महेंद्रगढ़ के, जबकि एक-एक सिरसा, रोहतक, भिवाणी, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला जिले से हैं.
परिजनों की मदद के लिए राज्य सरकार ने चौबीस घंटे काम करने वाला एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका नंबर 0172-5059197 है. इस नंबर पर लोग इराक में फंसे अपने परिवारों या रिश्तेदारों के बारे में सूचना जान सकते हैं.