हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद यूपी के रहने वाले युवक को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. ये पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस घटना को शनिवार देर रात मॉडल टाउन के राम पार्क में कुछ लोगों ने अंजाम दिया. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में तीन नामजद युवकों सहित 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक का नाम रवि है जो यूपी के फतेहपुर का रहने वाला था. रवि अपने कुछ अन्य साथियों के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था.
रवि की दोस्ती वार्ड नम्बर 10 के कुछ युवकों के साथ थी. दो दिन पहले इन युवकों से पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी. रवि जिस ठेकेदार पवन के पास काम करता था उसने बताया कि शनिवार की शाम को रवि खाना खाकर सैर के लिए निकला था.
इसी दौरान रामबाग पार्क के पास कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद झगड़ा करने वाले युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी मॉडल टाउन पार्क के पास बुला लिया. 8-10 युवक मौके पर आ गए और सभी युवक रवि के पीछे दौड़ने लगे और उसे पकड़ कर पीटने लगे.
इसी दौरान एक युवक ने रवि के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया और जब वो घायल हो गया तो सभी मौके से फरार हो गए. रवि को अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. मृतक रवि अपने पांच अन्य साथियों के साथ दो महीने पहले 26 अप्रैल को अपने गांव से ठेकेदार पवन के बुलाने पर यहां आया था. रवि अक्सर शाम को 7 बजे काम खत्म करने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्क और आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहता था लेकिन दोस्तों के बीच कहासुनी ने उसकी जान ले ली.
वहीं हत्या के इस वारदात को लेकर रतिया थाने के एसएचओ जय सिंह ने बताया कि नामजद सहित 7-8 अन्य हमलावर युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. परिवार और अन्य लोगों के मुताबिक रवि की हत्या उसके साथ ही रहने वाले दोस्तों ने की है.