दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा तब हुआ जब उनके घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अल्का (6) और पलक (8) के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता हरेश्वर गिरि को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस जांच में सामने आया है कि हरेश्वर गिरि नाहरपुर गांव में किराए के एक कमरे में अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह कमरे में खाना बना रहे थे, जबकि दोनों बच्चियां वहीं पास में खेल रही थीं. इसी दौरान गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद तीनों को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अल्का को मृत घोषित कर दिया. हरेश्वर और पलक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. शनिवार सुबह इलाज के दौरान पलक ने भी दम तोड़ दिया.
पिता की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे एएसआई अजीत कुमार ने बताया, 'हरेश्वर गिरि अभी तक होश में नहीं आए हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, फिलहाल सिलेंडर फटने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.'