हरियाणा में पिछले दो दिनों में बलात्कार के दो और मामले दर्ज किए गए. इस प्रकार राज्य में पिछले एक महीने में बलात्कार के 14 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को जींद के नरवाना में सामूहिक बलात्कार के बाद आत्महत्या करने वाली दलित लड़की के परिजनों से मुलाकात की. पानीपत पुलिस ने बताया कि परवीन नाम के युवक को रिश्ते की 12 वर्षीय लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
पीड़िता के पिता उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले श्रमिक हैं. पुलिस उपाधीक्षक विजेंदर विज ने कहा कि पुलिस ने परवीन को पहले लड़की के अपहरण में नामजद किया था.
पुलिस के अनुसार चिकित्सा जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद परवीन पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया. बलात्कार की घटना तीन अक्टूबर को हुई थी.
एक अन्य घटना में अंबाला की 30 वर्षीय विधवा ने अपने पति के दोस्त राजिंदर पर बलात्कार का आरोप लगाया. पीड़िता ने राजिंदर पर अश्लील एमएमस बनाकर लोगों में बांटने का भी आरोप लगाया. विधवा के अनुसार राजिंदर ने उसे पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया और बलात्कार का एमएमएस बनाया.