दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-40 में एक स्थानीय व्यवसायी के घर से गिरकर दो बहनों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, ये घटना शुक्रवार को हुई जब दोनों बहनें घर की चौथी मंजिल से नीचे गिर गईं. मृतकों की पहचान चांदनी (23) और रश्मि (21) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कारोबारी के परिवार ने दावा किया है कि दोनों बहनें घर में चोरी की कोशिश के दौरान भागने की कोशिश कर रही थीं, जब यह हादसा हुआ. दूसरी ओर, मृतकों के परिवार ने इन मौतों में साजिश का आरोप लगाया है, हालांकि अभी तक हत्या की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
चांदनी पहले कारोबारी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं, लेकिन एक महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. दोनों बहनें इसी इमारत के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनका परिवार राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर जा रहा था.
हत्या या हादसा ? जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, दवाइयां भूल जाने के कारण वो कुछ दूरी तय करने के बाद वापस लौट आए. घर पहुंचने पर उन्होंने मुख्य दरवाजा खुला पाया और तभी जोर की आवाज सुनी. जब वो बालकनी में पहुंचे तो दोनों बहनें नीचे खून से लथपथ पड़ी थीं.
पुलिस के अनुसार, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी के परिवार का दावा है कि चांदनी को घर के इलेक्ट्रॉनिक लॉक का कोड पता था, जिसके जरिए वो घर में घुसी थी.
सेक्टर-40 थाने के एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला चोरी की कोशिश का है या इन मौतों के पीछे कोई साजिश है.