scorecardresearch
 

गुरुग्राम पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी भाई-बहन हैं और यहां किराये के मकान में रह रहे थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल का नकली आधार कार्ड भी बनवा लिया था और इसके लिए 8-8 हजार रुपये दिए थे. अब पुलिस उस व्यक्ति को ढूंढ रही है जिन्होंने उन्हें यहां रहने में मदद की है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने मानेसर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फातिमा उर्फ लोमिया (21), खदीजा उर्फ तनिशा (25) और मोहम्मद हबीब (19) शामिल हैं.

Advertisement

फर्जी दस्तावेज बरामद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और आपस में भाई-बहन हैं. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए, जो कथित तौर पर बंगाल के पते पर बने थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक फर्जी आईडी के लिए 8,000 रुपये चुकाए थे.

पुलिस जांच के अनुसार, फातिमा को लगभग तीन साल पहले एक अन्य बांग्लादेशी महिला भारत लेकर आई थी. इसके बाद उसने अपनी बहन खदीजा से संपर्क किया. खदीजा और उनका भाई मोहम्मद हबीब करीब चार महीने पहले भारत आए. भारत आने के बाद ये लोग पहले महाराष्ट्र में रुके और लगभग डेढ़ महीने पहले गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में आकर बस गए. यहां ये एक किराए के मकान में अवैध रूप से रह रहे थे.

Advertisement

विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर थाने में विदेशी अधिनियम के तहत इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि, 'हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे फर्जी दस्तावेज कैसे हासिल कर पाए, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनका संबंध किसी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों में है.'


 

Live TV

Advertisement
Advertisement