20 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे अगवा करके राजस्थान ले जाया गया और वहां 9 महीने तक उससे बलात्कार किया जाता रहा.
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जगरोशनी देवी और उसके दो बेटों-रणजीत यादव और प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों झुंझुनू जिले के निवासी हैं.
आरोप के मुताबिक, रणजीत सितंबर, 2012 में लड़की को अगवा कर झुंझुनू जिले के सतादिया बुहाना गांव ले गया. वहां उसने उससे शादी कर ली. लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि जगरोशनी और प्रदीप उससे मारपीट करते थे. उसने दावा किया कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागी और बीकानेर पहुंची. वहां से उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया.
बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.