मंगलवार को हरियाणा के हिसार जिला के हांसी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दादा- दादी और पोता शामिल हैं. पानी के टैंक में डूब रहे पोते को बचाने के लिए दादा-दादी भी उसमें कूद गए और इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हांसी के महजत गांव में चार साल का योगेश सुबह लगभग 7 बजे खेलते- खेलते खेत में बने पानी के टैंक में गिर गया. पोते को डूबता देख उसके दादा रामस्वरूप (54) भी पानी में कूद गए. पति को टैंक में छलांग लगाते देख बच्चे की दादी प्रेमपति (50) ने भी टैंक में छलांग लगा दी.
बच्चे की मां रेखा भी नजदीक ही थी और तीनों को टैंक में डूबता देखकर वह भी टैंक में कूद पड़ी. टैंक में से चीख पुकार सुनकर दो मोटरसाइकिल सवार युवक जोगेंद्र और मनोज उनकी मदद के लिए वहां पहुंचे. उन्होंने रस्सी की मदद से सबको एक- एक कर बाहर निकाला. लेकिन बच्चे योगेश और उसके दादा- दादी को बचाया नहीं जा सका. बता दें कि रामस्वरूप ने अपने खेत में आधे एकड़ में एक पानी का टैंक बनाया था. उसी में डूबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.