फरीदाबाद में एक अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर पर हमला करने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामला बादशाह खान सिविल अस्पताल का है. जहां आपातकालीन वार्ड में रविवार तड़के ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने हमला कर दिया.
अस्पताल की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में मरीज के तीन परिजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डॉ. राम निवास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना तड़के तीन बजे हुई. यहां मरीज को सिर में चोट लगने के कारण आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान डॉक्टर किसी अन्य व्यक्ति का इलाज कर रहा था और नए मरीज का तुरंत इलाज नहीं कर सका, इसलिए उसे कथित तौर पर विनीत कुमार, अक्षय खत्री और सचिन पंघल ने पीटा और फिर मौके से फरार हो गए.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसजीएम नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.