हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला से कथित तौर पर गैंगरेप के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी - राकेश, राजकुमार और मुकेश- ने 23 दिसंबर को ऑटो में घर जा रही एक महिला का अपहरण कर लिया था. जब वह ऑटो से बाहर निकली तो वे उसे एक ट्रक में डालकर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. बुधवार रात क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुकेश का पीछा किया, जिसके पास हथियार था और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. आगे की जांच चल रही है.
देश में रेप के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह आंकड़ा डराने वाला है.बीते नवंबर में ही दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके डिफेंस कॉलोनी में एक क्लब के बाहर खड़ी 17 साल की लड़की और 22 साल की महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. ये घटना 11 नवंबर की आधी रात की थी. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब पेट में दर्द होने के बाद पीड़ित लड़की इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंची. वहां अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया.