हिरासत में मौत के एक मामले में सिरसा की एक अदालत ने छह पुलिसकर्मियों को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई.
सत्र अदालत ने इंस्पेक्टर उजागर सिंह, एएसआई गडसा राम और चार कांस्टेबलों को 23 मार्च 2011 को पुलिस हिरासत में ओम प्रकाश तांतिया की मौत के मामले में दोषी ठहराया. तांतिया को पुलिस ने किसी छोटे मोटे अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसकी जिले के एलनाबाद थाने में मृत्यु हो गई थी.