हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी फ़िज़ा उर्फ अनुराधा बाली का शव मोहाली स्थित उनके आवास से मिला. घर में अकेले रह रही थीं फ़िज़ा. अंदेशा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
शुरुआती खबरों के अनुसार फ़िज़ा का शव उनके बिस्तर से मिला है. मोहाली के डीएसपी ने बताया कि यह शव 3-4 दिन पुराना है. फ़िज़ा ने चाचा ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
अनुराधा बाली ने अपना नाम बदलकर फ़िज़ा कर लिया था और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद से शादी कर ली थी. भारी दबाव के बाद चंद्रमोहन इनसे अलग हो गए थे.
इससे पहले जुलाई 2009 में चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद ने फिर से धर्म परिवर्तन कर अपनी प्रेमिका के पास न लौटने की कसम खायी जबकि फ़िज़ा ने इसे एक और स्टंट करार दिया था.
चंद्रमोहन ने धर्म परिवर्तन के बाद कहा था कि मैंने बिश्नोई समाज के समक्ष अर्जी देने का फैसला किया है कि वे फिर से मुझे समाज में शामिल कर लें. चंद्रमोहन के इस कदम पर फ़िज़ा का कहना था कि मोहन का ताजा कदम महज एक स्टंट है और उसका दिमाग फिर गया है.
हरियाणा की पूर्व एडवोकेट जनरल फ़िज़ा ने कहा था कि पहले उसने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और वह लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहा है. चंद्रमोहन और अनुराधा ने 2008 में इस्लाम धर्म अपनाते हुए शादी की थी.
ऐसा कहा जा रहा है कि फ़िज़ा डिप्रेशन में थीं. उनके पड़ोसी भी उनपर गलत व्यवहार का आरोप लगाते रहे हैं.
फ़िज़ा के पड़ोसी ने उनपर उन्होंने लगाया था कि फ़िज़ा उनके खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करती है, उनके घर में अंडे फेंकती है और उनकी कार पर पत्थर मारती है.