scorecardresearch
 

26/11 पर पाक को जवाब देना होगा: खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत एवं पाकिस्तान के मध्य क्रिकेट संबंध बहाल होने पर कहा कि इसका अर्थ 26/11 हमले के दोषियों को सजा दिलाने के पाकिस्तान पर दबाव बनाने के भारतीय नजरिए का कमजोर होना नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य बेहतर सम्बंधों के लिए हमेशा से एक खिड़की खुली रही है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत एवं पाकिस्तान के मध्य क्रिकेट संबंध बहाल होने पर कहा कि इसका अर्थ 26/11 हमले के दोषियों को सजा दिलाने के पाकिस्तान पर दबाव बनाने के भारतीय नजरिए का कमजोर होना नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य बेहतर सम्बंधों के लिए हमेशा से एक खिड़की खुली रही है.

Advertisement

खुर्शीद ने विदेश मंत्री का कार्यभार सम्भालने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर बड़ा ही नाजुक संतुलन कायम रखा लेकिन साथ ही मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने के मसले पर सख्त संदेश भी दिया.

जब उनसे 2008 के मुंबई हमलों के बाद खत्म किए गए क्रिकेट सम्बंधों को दोबारा बहाल करने पर उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर हमले की जवाबदेही के बारे में चिंतित हैं. हमारे दृष्टिकोण के कमजोर होने का प्रश्न ही नहीं है.

खुर्शीद ने कहा कि खेल सम्बंध ठीक है लेकिन भारत उम्मीद कर रहा है कि मुंबई हमले के दोषियों को पाकिस्तान सजा दे.

विदेश मंत्री ने संकेत दिया कि क्रिकेट सम्बंधों की भविष्य में समीक्षा की जा सकती है और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि यह न पलटने वाला या फिर स्थाई निर्णय नहीं है. उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक वार्ता करने से कभी लाभ नहीं होता.

Advertisement

खुर्शीद ने हिद महासागर के देशों के इंडियन ओसन रिम एसोसिएशन फॉर रिजनल कोऑपरेशन (आईओआर-एआरसी) की मंत्रिस्तरीय बैठक का उद्घाटन के दौरान यह बात कही.

Advertisement
Advertisement