हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से अलग हुई उनकी दूसरी बीवी फिजा उर्फ अनुराधा बाली के विसरा में जहर और शराब के अंश मिले हैं. एक माह पहले मोहाली में अपने ही निवास में उसका क्षत-विक्षत शव मिला था.
मोहाली जिले के खराड़ स्थित पंजाब राज्य रासायनिक प्रयोगशाला के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें इथाइल अल्कोहल और एल्युमिनियम फॉस्फाइड के अंश मिले हैं. इथाइल अल्कोहल एक शराब है जिसे सामान्यत: लोग पीते हैं. एल्युमिनियम फॉस्फाइड को सल्फास कहा जाता जाता है. यह एक जहरीला पदार्थ है जिसे सामान्यत: गेहूं जैसी चीजों का बड़ी मात्रा में भंडारण के दौरान जीव-जंतुओं और कीटों को दूर रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है.’
अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशाला किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहती कि फिजा ने आत्महत्या की या नहीं. उसने कहा कि यह पता लगाना जांच एजेंसियों का काम है. उसने कहा, ‘हमने रिपोर्ट पंजीकृत डाक से मोहाली सिविल अस्पताल को भेज दी है.’
अधिकारी ने कहा कि सीलबंद विसरा मिलने के बाद प्रयोगशाला में उसका रासायनिक विश्लेषण किया गया. मोहाली पुलिस ने कहा है कि उसे अबतक रिपोर्ट नहीं मिली है और रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही वह कुछ कह पाएगी. पुलिस को फिजा के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
इससे पहले विशेषज्ञों को पंजाब के मोहली में फिजा के घर से एकत्रित किए गए शराब, सोडा, पानी और खाद्य पदार्थ के नमूनों से जहर का अंश नहीं मिला था.
खराड़ प्रयोगशाला को विश्लेषण के लिए तीन पैकेट मिले थे. इनमें से एक विसरा था जबकि दूसरे में खाद्य पदार्थ था जो फिजा ने अपनी मौत से पहला खाया था.
तीसरे पैकेट में पुलिस ने ग्लास, बोतल और शराब की बूंदें परीक्षण के लिए भेजे थे. उनतालीस वर्षीय फिजा छह अगस्त को मोहाली में अपने मकान में मृत मिली थीं. वह चार साल पहले तब सुखिर्यों में आयी थीं जब उसने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन से विवादास्पद शादी की थी.