scorecardresearch
 

कांग्रेस और देश को कमजोर करने का षडयंत्र: हुड्डा

अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए आरोपों का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कितना 'भ्रामक प्रचार' किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत अब भी कांग्रेस के पक्ष में है.

Advertisement
X
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए आरोपों का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कितना 'भ्रामक प्रचार' किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत अब भी कांग्रेस के पक्ष में है.

Advertisement

हुड्डा ने लोगों को 'देश में उभरी ऐसी ताकतों' के प्रति सतर्क किया. हुड्डा ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस को कमजोर करने के लिए चरित्र हनन और षड्यंत्र की राजनीति चली जा रही है क्योंकि समाज के सभी वर्गों के लिए यही एकमात्र पार्टी है और हर कोई जानता है कि कांग्रेस के कमजोर होने से पूरा देश कमजोर होगा.'

Advertisement
Advertisement