हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं लगातार सामने आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार की एक महिला मंत्री ने शुक्रवार को विवादास्पद दावा किया कि राज्य में बलात्कार की घटनाओं के पीछे कोई 'साजिश' है.
हरियाणा की सामाजिक कल्याण, शिक्षा तथा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा, 'मुझे लगता है कि बलात्कारों की संख्या जिस तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है, यह राज्य के खिलाफ एक साजिश है. ऐसी घटनाएं न केवल हरियाणा में बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी होती रहती हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह सभी के लिए चिंता का विषय है. हम नहीं चाहते कि ऐसी घटनाएं हों. यह कोई राजनीतिक मुद्दा या सिर्फ सरकार की जवाबदेही नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में चिंता करनी चाहिए.' उल्लेखनीय है कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि बलात्कार की घटनाएं हुड्डा सरकार के खिलाफ 'साजिश' हो सकती हैं.
पार्टी नेता धर्मवीर गोयत ने तो शुक्रवार को यहां तक कह दिया कि 'बलात्कार के 90 फीसदी मामलों में पीड़िता की सहमति रहती है. लड़की एक लड़के के पास जाती है, वहां जाने पर पता चलता है कि एक नहीं, कई आपराधिक लोग उसके इंतजार में हैं.'