जाटों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग के लिए आंदोलन कर रही हरियाणा की सर्व खाप जाट पंचायत बलात्कार रोकने के मकसद से अब शादी के लिए लड़कियों की उम्र घटाने पर विचार करेगी.
खाप पंचायतों की चाहत, शादी की ना हो उम्र सीमा
सर्व खाप जाट पंचायत राज्य की खाप पंचायतों की सर्वोच्च परिषद है. इन पंचायतों की यद्यपि कोई कानूनी हैसियत नहीं है लेकिन प्राय: वे गैर कानूनी अदालत के रूप में काम करती हैं. ये अवैध अदालतें सामाजिक मुद्दों पर दिए अपने आदेशों को जबरदस्ती लागू भी कराती हैं. सर्व खाप जाट पंचायत ने जाट आरक्षण पर विचार करने के लिए सोनीपत में बैठक बुलाई है. बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि राज्य में लड़कियों की शादी की उम्र घटाने के लिए कैसे सरकार को मजबूर किया जाए? राज्य में पिछले महीने बलात्कार की कम से कम 15 घटनाएं हो चुकी हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अवैध है खाप
सर्व खाप जाट पंचायत के प्रवक्ता सूबे सिंह समैन ने कहा, 'यह बैठक बलात्कार रोकने के लिए शादी योग्य उम्र घटाने के मुद्दे पर सभी खापों की राय जानने के लिए बुलाई गई है. लगभग 100 खापों के प्रतिनिधि बैठक में अपनी बात रखने के लिए इकट्ठा होंगे.' सूबे सिंह पिछले दिनों बलात्कार रोकने के लिए महिलाओं की शादी की उम्र घटाने की सलाह देकर सुर्खियों में आए थे. इंडियन नेशनल लोक दल (इनलो) प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने सूबे सिंह का समर्थन किया था और कहा था, 'मैं इस मुद्दे पर खाप के साथ हूं. इससे महिलाओं का भला होगा.' इस बैठक में उम्र एवं आरक्षण के अलावा घृणित अपराधों के बढ़ते मामले पर भी विचार किया जाएगा.
आमिर खान से खफा हुईं खाप पंचायतें
सूबे सिंह ने कहा, 'खाप पंचायतों की अपराध रोकने में भूमिका पर भी चर्चा होगी.' सर्व खाप पंचायत के प्रमुख रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार को लड़कियों की शादी की उम्र का निर्धारण उनके अभिभावकों के ऊपर छोड़ देना चाहिए. लेकिन जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमती सांगवान ने कहा, 'बलात्कार एवं शादी की उम्र के बीच कोई भी सीधा सम्बंध नहीं है. इस प्रस्ताव को ठीक नहीं कहा जा सकता.'