दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कांड में विलंब से कार्रवाई को लेकर आलोचना से घिरी हरियाणा पुलिस ने उत्तराखंड से इस मामले के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी एक त्वरित अदालत में सुनवाई हो सकती है.
इस घटना पर हो हल्ला मचा ही हुआ था कि इसी बीच हरियाणा में एक अन्य महिला का उसी के घर में तीन व्यक्तियों ने बंदूक का भय दिखाकर बलात्कार किया और उन्होंने इसका वीडियो क्लिप तैयार कर उसे जींद में प्रसारित कर दिया.
हिसार बलात्कार कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रहे विलंब पर कड़ी आपत्ति जताने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने हरियाणा सरकार से इस मामले पर यथाशीघ्र कार्रवाई रिपोर्ट मांगी तथा मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने को सुनिश्चित करने को कहा.
हिसार के डाबरा गांव में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार इसी माह के प्रारंभ में हुआ था. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक आरएस दलाल ने कहा कि हिसार के डाबरा गांव में सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है.