राज्य में घटते लैंगिक अनुपात के बने रहने के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा एक रैली को हरी झंडी दिखायेंगे. 18 नवंबर से शुरू हो रही इस रैली का उद्देश्य ‘बच्चियों को बचाओ’ रहेगा.
करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शिलन्यास समारोह पर शुरु होने वाली इस रैली का मुख्य उद्देश्य हर रोज जिले के पांच गांवों में लोंगों को कन्या भ्रूण हत्या के खतरों के बारे में जागरुक करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में लैंगिक अनुपात में खासा इजाफा हुआ है.
जुलाई 2011 में हजार पुरुषों पर 813 महिलायें थी जबकि सितंबर 2012 में यह आंकड़ा हजार पुरुषों पर 850 महिलायें तक पहुंच चुका है.