हरियाणा के जींद जिले में बीते शुक्रवार को तीन युवकों ने एक विवाहित महिला के साथ उसके ही घर में कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस महीने की शुरुआत में ही हिसार जिले में एक दलित किशोरी के साथ आठ युवकों के सामूहिक दुष्कर्म करने की खबर सामने आई थी.
दुष्कर्म की शिकार बनी यह महिला 34-35 साल की है और उसके दो बच्चे हैं. बंदूक के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसके पति ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी. उसका आरोप है कि हरियाणा पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ जानबूझ कर कार्रवाई नहीं कर रही है.
महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि तीन युवकों ने 21 सितम्बर (शुक्रवार) को उसके घर में प्रवेश किया था और उसके बच्चों की मौजूदगी में बंदूक के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने कहा, 'मैंने 21 सितम्बर को ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी थी. अभियुक्त आराम से घूम रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.'
पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. अब महिला व उसके पति ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहती है तो वे पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेंगे. जांच अधिकारी सुभाष चंदर ने बुधवार को बताया, 'हमने महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. अभियुक्त फरार हैं लेकिन हम उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि पड़ोस के हिसार जिले के नजदीक नौ सितम्बर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद इसकी शिकार बनी 16 वर्षीया किशोरी के माता-पिता ने 18 सितम्बर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. आठ युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद इस अपराध का एमएमएस जारी कर दिया था. जब माता-पिता को यह पता चला तो उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस अब तक इस मामले में सिर्फ दो लोगों को गिरफ्तार कर पाई है.