भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास पुरुष की उपाधि दी और उनके श्रेष्ठ कार्यों और कृषि के क्षेत्र में एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाने पर उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
गडकरी ने चौहान के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में राज्य सरकार ने हर क्षेत्र, विशेषकर कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड हरित क्रांति के जनक एम़ एस़ स्वामीनाथन की अध्यक्षता वाली समिति ने दिया है जो गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर 18.96 प्रतिशत है. आठ साल पहले जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई थी तब कृषि की विकास दर केवल 2.4 प्रतिशत थी.
उन्होंने कहा कि चौहान की सरकार के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी और ऐतिहासिक सुधारों से सोयाबीन और गेहूं के उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. गेहूं के उत्पादन में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अब मध्य प्रदेश गेहूं के उत्पादन में पंजाब और हरियाणा के बराबर आ गया है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहली ऐसी सरकार है जिसने लोक सेवा गारंटी कानून बनाया है जिसके तहत लोगों को निश्चित समय अवधि में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और इस योजना के लिए राज्य को संयुक्त राष्ट्र ने भी पुरस्कृत किया है. अन्य राज्यों को भी मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का अनुसरण करना चाहिए.
पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी शिवराज की प्रशंसा की. उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश में शुरू की गई 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.
वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने भी अपने मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की.