scorecardresearch
 

गडकरी ने शिवराज को दी 'विकास पुरुष' की उपाधि

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास पुरुष की उपाधि दी और उनके श्रेष्ठ कार्यों और कृषि के क्षेत्र में एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाने पर उनका अभिनंदन किया.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विकास पुरुष की उपाधि दी और उनके श्रेष्ठ कार्यों और कृषि के क्षेत्र में एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड से नवाजे जाने पर उनका अभिनंदन किया.

Advertisement

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

गडकरी ने चौहान के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में राज्य सरकार ने हर क्षेत्र, विशेषकर कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड हरित क्रांति के जनक एम़ एस़ स्वामीनाथन की अध्यक्षता वाली समिति ने दिया है जो गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर 18.96 प्रतिशत है. आठ साल पहले जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई थी तब कृषि की विकास दर केवल 2.4 प्रतिशत थी.

उन्होंने कहा कि चौहान की सरकार के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी और ऐतिहासिक सुधारों से सोयाबीन और गेहूं के उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. गेहूं के उत्पादन में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अब मध्य प्रदेश गेहूं के उत्पादन में पंजाब और हरियाणा के बराबर आ गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहली ऐसी सरकार है जिसने लोक सेवा गारंटी कानून बनाया है जिसके तहत लोगों को निश्चित समय अवधि में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और इस योजना के लिए राज्य को संयुक्त राष्ट्र ने भी पुरस्कृत किया है. अन्य राज्यों को भी मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का अनुसरण करना चाहिए.

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी शिवराज की प्रशंसा की. उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश में शुरू की गई 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.

वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने भी अपने मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की.

Advertisement
Advertisement