scorecardresearch
 

हरियाणा: बलात्‍कार पीडि़ता के परिजनों से मिली सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिंद के नरवाना में सच्चा खेड़ा गांव पहुंची. वहां उन्होंने गैंग रेप की पीड़ित के घरवालों से मुलाकात की. सोनिया ने वहां सिर्फ 10 मिनट बिताए.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

30 दिन में 13 बलात्कार और 10 मिनट का मरहम. ये हकीकत है हरियाणा की और वहां शासन करने वाली कांग्रेस और कांग्रेस के अध्यक्ष की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिंद के नरवाना में सच्चा खेड़ा गांव पहुंची. वहां उन्होंने गैंग रेप की पीड़ित के घरवालों से मुलाकात की.

Advertisement

सोनिया ने वहां सिर्फ 10 मिनट बिताए. पीड़ित के परिजनों से मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि सिर्फ हरियाणा में नहीं दूसरे राज्यों में भी ऐसा होता है. उन्‍होंने कहा कि वह इस बात से अवगत हैं कि देश में बलात्‍कार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

क्‍या है जींद मामला?
दरअसल, शनिवार को सच्चा खेड़ा गांव की एक युवती के साथ पड़ोस के युवकों ने गैंग रेप किया था. वारदात के बाद लड़की ने खुदकुशी कर ली थी, लेकिन मरने से पहले उसने पुलिस को बयान दिया था और आरोपियों के नाम बताए थे. जिंद की इस वारदात के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष हरियाणा की हुडा सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक महिला आरोपी भी हैं, जिसे अदालत ने जेल भेज दिया है.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री हूडा के रवैये पर उठी उंगलियां
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा अब तक कहते रहे हैं कि मामले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. सोनिया के जिंद जिले के इस गांव में पहुंचने के दौरान हूडा, राज्य के अन्य मंत्री व वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे. सोनिया के साथ केंद्रिय मंत्री कुमारी शेलजा भी मौजूद थीं. पुलिस ने मामले में एक महिला व उसके पुलिसकर्मी पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को आरोपी युवकों के साथ दुष्कर्म की साजिश रचने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

महिला व हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल उसके पति ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दौरान उसके घर के बाहर कथित तौर पर पहरेदारी की थी. किशोरी के आग लगा लेने के बाद उसे रोहतक के पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने कहा था कि उसने उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद यह सख्त कदम उठाया. बीते 28 दिनों में हरियाणा में दुष्कर्म व सामूहिक दुष्कर्म की 12 घटनाएं सामने आई हैं. हूडा ने अब तक किसी दुष्कर्म प्रभावित या उसके परिवार से उनके घर पहुंचकर मुलाकात नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement