रोहतक के एक मानवरहित रेलवे गुमटी में एक पैसेंजर ट्रेन से एक कार के टकराने से कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक नवजात बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को रोहतक में बताया कि हादसा रोहतक-पानीपत रेल मार्ग पर हुआ. मृतकों की पहचान सुषमा (50), यतीश (22) और मीना (28) के तौर पर हुई है. सभी करनाल के रहने वाले थे.
इस बीच, ढाई साल की घायल नवजात शिशु को पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रेन कार को कई मीटर तक घसीट कर ले गई.