गुड़गांव में कॉलेज गेट से सोमवार को एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने कालेज के गेट के सामने से लड़की को जबरदस्ती घसीटकर गाड़ी में डाल दिया.
गुड़गांव पुलिस मौके पर जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने में चार बदमाश शामिल थे जो बिना नंबर वाली काले रंग की स्विफ्ट गाड़ी में सवार थे.
पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है. अभी तक गाड़ी या छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद जबरदस्त आक्रोश है.