ओलो से फसल खराब होने और कर्ज से परेशान किसान रामचंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रामचंद्र मूल रूप से भिवानी के मीठी गांव का रहने वाला था. उसने अपने मामा के बेटे से 12 एकड़ फसल ओले की वजह से खराब होने और कर्ज न उतार पाने की बात को लेकर चिंता जाहिर की थी.
रामचंद्र ने आज सुबह गांव के तालाब के पास पेड़ से लटक कर जान दे दी. जब गांव के लोगों को पता चला तो भरी संख्या में जमा हो गए. गांव वालो का कहना है कि सरकार किसानो की खबर नही ले रही और ऐसे ही चलता रहा तो वह सभी सुसाइड करने को मजबूर होंगे.
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को भी हिसार के किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के चीफ स्क्रेट्री को नोटिस भेजकर जबाब मांगा है.