तिहाड़ जेल में अब मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी. यह प्रोजेक्ट 22 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अफसरों का कहना है कि तिहाड़ जेल में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए 2047 का लक्ष्य बनाकर फैसला लिया गया है.
तिहाड़ को एशिया की सबसे बड़ी जेल माना जाता है. यहां अब कैदियों के रहने के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी. तिहाड़ जेल के DIG राजीव कुमार परिहार ने बताया कि अभी तिहाड़ जेल में 20 हजार कैदी बंद हैं.
अफसरों की मीटिंग में लिया गया फैसला
तिहाड़ जेल अफसरों की मीटिंग हुई, जिसमें ये आकलन किया गया कि 2047 तक तिहाड़ जेल में 40 हजार से ज्यादा कैदी आ जाएंगे. ऐसे में तिहाड़ जेल का विस्तार करना पड़ेगा.
6 चरणों में तोड़ी जाएगी एक-एक जेल
इसी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. धीरे-धीरे करके 6 चरणों में एक-एक जेल को तोड़ा जाएगा और उस पर ग्राउंड फ्लोर प्लस 2, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी.
नरेला में भी चल रहा है अलग जेल का निर्माण
इसके अलावा नरेला में भी एक अलग जेल का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपए बजट की मंजूरी दी है, जिसका काम जोरों से चल रहा है.