हरियाणा के पलवल में चुनावी रंजिश की वजह से एक 47 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि मृतक के परिवार के दो अन्य लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में भतीजे की शिकायत पर मौजूदा महिला सरपंच सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.
मृतक के भतीजे नारायण ने बताया कि अल्लिका गांव निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी भाभी पिंकी ने सरपंच का चुनाव मौजूदा सरपंच निशा के खिलाफ लड़ा था. इस चुनाव में निशा विजय हुई थी.
उन्हें पता चला कि मौजूदा सरपंच निशा ने चुनाव में फर्जी शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट लगाया था, उसके फर्जी शैक्षणिक सर्टिफिकेट के बारे में आरटीआई लगाई गई थी जिसमें डीसी ऑफिस से निशा को 27 सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. यहां उत्कर्ष भी पहुंचा था जिसने सरपंच निशा के खिलाफ आरटीआई लगाई थी.
आरटीआई को लेकर हत्या
सचिवालय की पार्किंग के बाहर मौजूदा सरपंच निशा, पति हेमराज, हितेश और विशाल ने उत्कर्ष को आरटीआई वापस लेने को लेकर धमकी देते हुए कहा कि यदि आरटीआई वापस नहीं ली तो उसे और उसके परिवार को इसका अंजाम भुगतना होगा.
इसके बाद बुधवार की रात करीब 10 बजे आरोपी षड्यंत्र रचकर लाठी, डंडा, सरिया, कुल्हाड़ी, फावड़ा और अवैध हथियारों से लैस होकर स्कॉर्पियो गाड़ी और दो बाइक पर सवार होकर उत्कर्ष के चाचा देशराज के घर पहुंचे.
गाड़ी को हेमराज चल रहा था और उसकी बगल वाली सीट पर यशपाल फौजी बैठा हुआ था. गाड़ी से उतरते ही सभी आरोपियों ने उसके चाचा देशराज के घर के बाहर गाली गलौज शुरू कर दी. गाली-गलौज और शोर सुनकर पीड़ित और उसका भाई अमन, उसके चाचा सुमेर, चाची गुलबिरी और परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर आ गए.
25 से 30 राउंड हुई फायरिंग
आरोपियों की तरफ से करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में पीड़ित और उसकी चाची को पैर में गोली लगी. इसके बाद सभी आरोपी वहां से हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी घायल हुए लोगों को उपचार के लिए पलवल के अस्पताल पहुंचाया. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसके चाचा सुमेर की मौत हो गई.
शिकायत में बताया गया है कि पूर्व सरपंच महेंद्र की सह पर सभी आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मौजूदा महिला सरपंच सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.