Haryana News: अंबाला कैंट के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया गया. जांच में जुटी महेश नगर पुलिस को मृतक का शव सड़ी गली हालत में रेडिकल साइंस फैक्ट्री के पास खेतों में बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में ब्लाइंड मर्डर की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
महेश नगर थाना के SHO जगदीश चंद्र ने बताया कि गांव खारुखेड़ा निवासी प्यारा राम घर से रोजाना की तरह काम पर निकला था. लेकिन जब शाम को वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके घरवालों को चिंता सताने लगी और उन्होंने इस बात की सूचना महेश नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.
करीब एक सप्ताह बाद पुलिस को प्यारा राम का शव सड़ी-गली हालत में अंबाला- जगाधरी रोड स्थित रेडिकल फैक्ट्री के पीछे खेतों में बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस ने रेडिकल फैक्ट्री के बाहर चाय की दुकान लगाने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ के दौरान आरोपी सुखी ने बताया कि 2 महीने से प्यारा राम उसके पास दुकान पर आता था और चाय पीता था. चाय-नाश्ते के करीब 600- 700 रुपये बकाया थे. इसी को लेकर दोनों में आपसी बहस हो गई जिससे गुस्से में सुखविंदर ने प्यारा राम के सिर पर डंडों से वार कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव खेतों में फेंक दिया.
फिलहाल पुलिस ने सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज के करके उसे हिरासत में ले लिया है.