हरियाणा के रोहतक शहर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि फायरिंग में रवि के सिर, माथे व छाती में गोलियां लगी हैं.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय रवि के तौर पर हुई है, जो सुनारिया गांव का रहने वाला था और खेती-बाड़ी का काम करता था. पुलिस को शव के पास से गोलियों के खोल और एक खून से सनी ईंट भी मिली. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक रवि के परिजनों ने बताया कि उसका किसी के साथ कोई झगड़ा या रंजिश नहीं थी. फिर किसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, यह समझ नहीं आ रहा है.
युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि थी कि नई अनाज मंडी और पुराना शुगर मील के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव पड़ा है. तुरंत ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. अभी तक हत्या के कारण और आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. जांच अधिकारी कुलदीप सिंह SI ने बताया कि हमे कंट्रोल रूम से खाली प्लाट में शव के होने की सूचना मिली थी. पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.