scorecardresearch
 

'हरियाणा मेरी जन्मभूमि, आप सभी मेरे रिश्तेदार', जींद में बोले अरविंद केजरीवाल

पंजाब में सत्ता हासिल कर अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी झाड़ू चलाने की कवायद में जुटी है. इस कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जींद में तिरंगा यात्रा निकाली.

Advertisement
X
जींद में केजरीवाल और भगवंत मान ने निकाली तिरंगा रैली
जींद में केजरीवाल और भगवंत मान ने निकाली तिरंगा रैली

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. पंजाब में सत्ता हासिल कर अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी झाड़ू चलाने की कवायद में जुटी है. इस कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जींद में तिरंगा यात्रा निकाली. 

Advertisement

यहां दोनों सीएम ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और आप सरकारों के कामकाज को गिनाया. यात्रा के दौरान भगवंत मान ने कहा कि आप सभी ये संकल्प लें कि आगे से जो भी चुनाव हो चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो, स्थानीय चुनाव हों, आपका चुनाव चिन्ह एक ही होगा झाडू.

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली मेरी कर्मभूमि है तो हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. आप में से कई मेरे चाचा, ममेरे भाई, चचेरे भाई हैं, आप सभी मेरे रिश्तेदार हैं. रिश्तेदार होने के नाते आइए मिलकर काम करें और आप की जीत सुनिश्चित करें.

विपक्षी एकता की चर्चा के बीच केजरीवाल ने जींद में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ने कभी आपसे कहा है कि वे आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे? जिन राज्यों में सरकार है, उनका बुरा हाल है. मैं सरकारी स्कूलों को ठीक कर दूंगा और प्राइवेट स्कूल वालों को भी ठीक करुंगा. मुझे पता है कि दोनों को कैसे करना है. न कांग्रेस, न भाजपा आपकी पढ़ाई ठीक करेगी.

Advertisement
Advertisement