scorecardresearch
 

दिल्ली मॉडल को हरियाणा चुनाव में आजमाएंगे केजरीवाल, मार्च में बड़ी रैली

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के अग्रवाल समाज और वहां के व्यापारियों से हरियाणा चुनाव के लिए तैयार होने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में सभी लोगों की ड्यूटी लगाता हूं. अगला चुनाव हरियाणा का लड़ना है और आम आदमी पार्टी का झंडा वहां गाड़ना है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मार्च 2018 में केजरीवाल हिसार में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. यहां वो आगामी चुनाव का बिगुल फूकेंगे. पार्टी ने हरियाणा में दिल्ली के कामकाज को गिनाकर वोट मांगने का प्लान भी बनाया है.

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के अग्रवाल समाज और वहां के व्यापारियों से हरियाणा चुनाव के लिए तैयार होने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में सभी लोगों की ड्यूटी लगाता हूं. अगला चुनाव हरियाणा का लड़ना है और आम आदमी पार्टी का झंडा वहां गाड़ना है. जाहिर है दिल्ली में सत्ता होने के बावजूद 2017 में एमसीडी चुनाव में असफल हुई 'आप' ने 2018 में एक बड़ा ऐलान किया है.

हरियाणा में राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी लोकसभा, विधानसभा और जिला अध्यक्ष के अलावा 200 लोगों की एक टीम की जल्द ही बड़ी बैठक करने जा रही है. ये टीम हरियाणा में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की रैली और प्रचार की रणनीति तैयार करेगी. इससे पहले आप ने हरियाणा के 2014 लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था लेकिन 10 लोकसभा सीटों पर कामयाबी हाथ नहीं लगी थी.

Advertisement

'हरियाणा की चरमरा चुकी है कानून व्यवस्थ

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि वैश्य और अग्रवाल समाज की जड़ें हरियाणा के अंदर हैं. हरियाणा के अंदर कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. लगातार बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन वहां मुख्यमंत्री सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहे हैं. लोगों का मोह कांग्रेस से हट चुका था, बीजेपी से कोई चमत्कार नहीं हुआ. इसलिए अब वहां लोग परिवर्तन चाहते हैं. मैं हरियाणा का रहने वाला हूं अगर मुझे पार्टी कोई जिम्मेदारी देगी तो वहां मैं बढ़चढ़कर काम करूंगा.

हिसार में बड़ी रैली करेंगे केजरीवाल

गुप्ता ने बताया कि पार्टी दिल्ली मॉडल को हरियाणा में आजमाएगी. उनके मुताबिक, हरियाणा में किसान परेशान रहते हैं. जबकि दिल्ली में फसल बर्बाद होती है तो सबसे ज्यादा मुआवजा किसान को दिया जाता है. केजरीवाल दिल्ली का यही मॉडल अब हरियाणा तक लेकर जाएंगे और 24- 25 मार्च को हिसार में रैली करेंगे.

बता दें कि दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा, गोवा विधानसभा, दिल्ली एमसीडी और उत्तरप्रदेश के निगम चुनाव में हाथ आजमाया था लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी.

Advertisement
Advertisement